रोहित सोनी
करेड़ा । ज्ञानगढ़ गांव में कार सेवक जगदीश खींची, बर्दी चंद खाती, सुखदेव साधु, दुर्गा लाल सोनी का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। ज्ञानगढ़ गांव में बड़ी संख्या में आए हिंदू समाज के छत्तीसी कौम के धर्म प्रेमियों ने बड़ी उत्साह के साथ जुलूस में तिलक लगाकर माला पहनाकर गुड धाने खिलाकर कारसेवक स्वागत और सम्मान किया गया।