सूरौठ।स्मार्ट हलचल/कस्बा सूरौठ की बाबडी पट्टी से मदनपुर गांव को सीधे जाने वाले रास्ते को रेलवे ने बंद कर दिया है। रास्ते को सुचारु करवाने की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय विधायक अनीता जाटव एवं ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। विधायक एवं लोगों ने कोटा रेल मंडल प्रबंधक एवं रेलवे के अधिकारियों से रेलवे की ओर से की गई चार दिवारी को हटवा कर सूरौठ मदनपुर मार्ग को शुरू करवाने की मांग की है। सोमवार को दोपहर विधायक अनीता जाटव, युवक कांग्रेस नेता राहुल मीणा, हरपाल मीणा, शिवकेश मीणा, उपसरपंच श्यामसुंदर सैनी, कृष्णा मीणा, पिंटू गुर्जर, हनुमान गुर्जर, जितेंद्र मीणा सहित काफी लोग मदनपुर मार्ग पर रेलवे ट्रैक के पास एकत्रित हुए तथा विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि सूरौठ की बाबडी पट्टी से मदनपुर को जाने वाला यह रास्ता सैंकड़ों वर्ष पुराना है तथा नहरा क्षेत्र के 30 से अधिक गांवों को सूरौठ कस्बे से जोडता है। रेलवे की ओर से रेलवे ट्रैक के सहारे बाउंड्री कर इस रास्ते को बंद कर दिया गया है। जिसके कारण राहगीरों को काफी लंबा फेरा लगाना पड़ रहा है।