बीगोद@स्मार्ट हलचल/कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की 13 बालिकाएं राज्य स्तर पर खेल का प्रदर्शन करेगी। प्रधानाचार्य दिनेश वर्मा के अनुसार स्कूल की 13 बालिकाओं का राज्य स्तर पर चयन फुटबॉल और रग्बी में हुआ। चयनित बालिकाएं अलवर और नागौर में खेल का प्रदर्शन करेगी। गत वर्ष भी स्कूल से एक दर्जन बालिकाओं का चयन राज्य स्तर पर हुआ था। स्कूल की बालिकाएं पढ़ाई के साथ खेल में भी कस्बे का नाम रौशन कर रही। जिसपर खेल प्रेमी जसराज मेवाड़, हरिशंकर कीर, पारसमल खटीक, रजाक आजाद, अब्दुल वहाब ने खुशी जाहिर की।