थांवला।लुकमान शाह
स्मार्ट हलचल/कस्बे के नृसिंह बासनी में शतायु मतदाता एवं डेगाना विधानसभा क्षेत्र के वृद्धजन नोरती देवी को उनके 100वें जन्मदिन के अवसर पर नृसिंह बासनी ब्राह्मणों का मोहल्ला स्थित उनके घर पर जाकर माला वह शाल ओढ़ा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर उन्होंने नोरती देवी से वार्तालाप करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना तथा उनके जीवन अनुभव के संबंध में विस्तृत चर्चा की। प्रधानाचार्य आभा जैन ने शाल भेंट कर सम्मानित और बीएलओ पुनाराम की ओर से सम्मान पत्र भी प्रदान किया। इस मौके पर बीएलओ पुनाराम, सुपरवाइजर नरसिंलाल, प्रधानाचार्य आभा जैन, सरपंच दौलतराम, वार्ड पंच लुकमान शाह पटवारी राजेंद्र मीणा, देवकरण उपाध्याय, ग्राम पंचायत सचिब व उप स्वास्थ्य केंद्र सुमित्रा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित मैं मौजूद रहे।