काछोला 1 अक्टूबर- स्मार्ट हलचल/मक्का मदिना के मुक़द्दस सफर उमराह की पवित्र यात्रा पर 13 सितम्बर को 21 दिन की यात्रा पर रवाना हुए काछोला निवासी अब्दुल सलाम रँगरेज,उनकी शरीके हयात अकीला बानू व उस्मान गनी रँगरेज उनकी शरीके हयात जमीला बानू ने सात समंदर पार मक्का मदीना शरीफ की जियारत करने के दौरान राष्ट्रभक्ति और देश प्रेम को लेकर तिरंगा लहराया।
वही कस्बे से उमराह यात्रा गए अब्दुल सलाम,उस्मान गनी ने बताया कि मक्का मदीना शरीफ के मुक़द्दस सफर में सऊदी अरब के मक्का,मदीना,अराफात,मीना और मुजदलिफ़ा सहित आदि तीर्थ स्थान पर जाकर अपने और परिवार जन, दोस्तों, सगे सम्बन्धियो सहित देश प्रदेश की तरक्की,अमन, चैन,खुशहाली बनी रहे वही अराफात के मैदान में दुनिया भर के लाखो मुस्लिम जन इकट्ठा होते है। जिससे तिरंगा के साथ अपनी भारतीय की पहचान देश प्रेम और राष्ट्रीयता को लेकर तिरंगा लिए है।। उन्होंने कहा कि हज यात्री सात समंदर पार सऊदी अरब के मक्का मदीना पहुंच कर हिदुस्तान में अमन चैन तरक्की और खुशहाली बनाये रखने के साथ दुनिया में शक्तिशाली देश बनने की दुआ की। और बताया कि 13 सितम्बर को जियारत के लिए रवाना हुए वापसी जद्दा एयरपोर्ट से 3 अक्टूबर को आपणो देश वतन हिंदुस्तान के दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेंगे।उनकी वापसी को लेकर स्वागत इस्तकबाल को लेकर परिजन तैयारियों में जुटे हुए है।
कबूतरों को डाला दाना – कस्बे के उस्मान गनी ने बताया की गुम्बदे खिजरा आस्ताना ए महबूब (स अ व)से इश्क व मुहब्बत को लेकर उमराह व हज पर आने वाले हाजियो व जायरीनों द्वारा मदीना शरीफ में बेजुबान पक्षी कबूतरों को दाना डालते है जो अपने वतन से साथ लेकर आते है।