स्मार्ट हलचल/चौमहला.कांग्रेस ने मंगलवार को मुख्य मंत्री के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन देकर बरसात से खराब हुई फसलों का किसानों को मुआवजा देने,बिजली कटौती बंद करने की मांग है,साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का जन्म दिन भी मनाया गया।
ब्लाक व नगर कांग्रेस द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का जन्म दिन गो शाला गायों को हरा चारा खिलाकर मनाया गया।इस अवसर पर केक भी काटा गया।
साथ ही क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती में सुधार करने और क्षेत्र में अतिवृष्टि से खराब हुई फसलो का जल्द से जल्द सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मुख्य मंत्री के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी,सलामत अली फोजदार, संतोष जैन,छोटूलाल भावसार,प्रवीन गुप्ता, सोनू जैन,चेतन मीणा,इकबाल मंसूरी, पूर्व सरपंच गंगाराम,सरपंच केसर सिंह,सलीम खान,अशोक मीणा,भव्य गुप्ता सहित कांग्रेस सेवादल यूथ कांग्रेस पदाधिकारी एवम एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।