*जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
*अंदर जाने के लिए पुलिस से हुई तू-तू, मैं-मैं
*सभी प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन
(हरिप्रसाद शर्मा )
अजमेर/स्मार्ट हलचल/राज्य में बढ़ती महंगाई और बिगड़ी कानून व्यवस्था के साथ किसानों को फसल खराबी का मुआवजा नहीं मिलने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।शहर के कांग्रेस के कार्यकर्ता आज ज्योतिबा फुले स्मारक पर एकत्रित हुए और वहां से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर पहुंचे, जहां पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर उन्हें कलेक्ट्री में आने से रोक दिया। इसके बाद कार्यकर्ता पुलिस से उलझ पड़े और नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर परिसर में घुसने का प्रयास किया। इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि आज हमने राजस्थान के में कानून व्यवस्था, महंगाई, किसानों को फसल खराबे का मुआवजा सहित प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदर्शन किया है। जैन ने बताया कि माफियाओं ने जो राजस्थान में राज कर रखा है, उन सबके खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन में राज्य में बेरोजगारी कम करने, महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही गई है। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेश्वरी टाक, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा, शक्ति सिंह रलावता, विपिन बैंसिल, अंकित धारू, प्रेम सिंह गौड़, अमोलक सिंह छाबड़ा, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।