Homeभीलवाड़ाश्री अग्रसेन जन्मोत्सव: खेलों में दिखाया दमखम, उत्साह से किया रक्तदान

श्री अग्रसेन जन्मोत्सव: खेलों में दिखाया दमखम, उत्साह से किया रक्तदान

(महेन्द्र नागौरी)

भीलवाड़ा | स्मार्ट हलचल/श्री अग्रसेन जन्मोत्सव 2024 के आयोजनों की श्रृंखला में अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा रविवार 6 अक्टूबर को सुबह अग्रवाल उत्सव भवन में खेल दिवस का आयोजन जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर युवाओं तक ने अपनी शारीरिक शक्ति एवं मानसिक कुशलता का परिचय देते हुए पुरस्कार अर्जित किए। इसके साथ ही विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेल प्रभारी अमित गोयल, दिनेश कमलिया ने बताया की जन्मोत्सव के अंतर्गत खेल दिवस पर समाज के नन्हे बच्चों से लेकर महिला पुरुषो तक के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमे सभी प्रतिभागियों ने अपनी पूरे जोश के साथ भाग ले शारीरिक दक्षता का परिचय दिया। चॉकलेट ड्रेस में रिद्धि टिक्कीवाल प्रथम, विराज अग्रवाल द्वितीय, दर्शन अग्रवाल तृतीय रहे। रोल एंड बैक रेस में चेतांश अग्रवाल प्रथम, निमिष मानसिंहका द्वितीय, प्रखर बंसल तृतीय रहे। टास्करेस में दिया अग्रवाल प्रथम, गौरांगी बंसल द्वितीय, मिरांश मानसिंहका तृतीय रहे। बड़े बच्चों के लिए आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में दिव्या अग्रवाल प्रथम, व्योम गोयल द्वितीय एवं आलोक अग्रवाल तृतीय रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों में जानवी शाह, पूर्विष अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल प्रथम, इशिता अग्रवाल, श्रीषा अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, गोयल, हर्षल अग्रवाल, मैत्रिका द्वितीय रहे। केरम प्रतियोगिता में आशीष अग्रवाल प्रथम प्रज्ञा अग्रवाल द्वितीय रही। विवाहित जोड़ों के लिए आयोजित हुए कपल गेम में गिरिराज शिल्पी अग्रवाल प्रथम, गोवर्धन टीना अग्रवाल द्वितीय एवं दीपक मोना अग्रवाल तृतीय रहे। संचालन में दीपक मित्तल, मुकेश अग्रवाल, शिवम बंसल, अजय लोहिया, अचलेश अग्रवाल का सहयोग रहा।

अग्रवाल उत्सव भवन में ही आयोजित हुए वृक्षदान शिविर का उद्घाटन रंजन पॉलिएस्टर के मोहित भीमसरिया, ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गोविंद खेमका, मंत्री गोपाल बंसल, बद्रीपंसारी, पुरषोत्तम मोर ने किया।
प्रभारी आशीष लोहिया, पंकज अग्रवाल ने बताया कि शिविर में कुल 137 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील मित्तल, फिजिशियन डॉक्टर मनीष सिंहल ने रक्तदान कर औरों को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया।
शिविर में महिलाओं पुरुषों के साथ-साथ युवा रक्तदाताओं की भी पूरी सहभागिता सराहनीय रही।
नवयुवक मंडल के डॉ महेश अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर के साथी श्रीनाथ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बीपी, शुगर, बॉडी मास्क इंडेक्स आदि जांच की गई जिसका लगभग 150 लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में नेत्र धाम चिकित्सालय की और से लगभग 80 व्यक्तियों के आंखों की जांच भी की गई। संचालन में लव कुश अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल मीका अग्रवाल अक्षिता अग्रवाल आदि का सहयोग रहा ।
सांस्कृतिक संध्या में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें की बालक बालिकाओं ने बॉलीवुड के तड़केदार गानों, रॉक सोंग्स और पुराने सदाबहार गीतों पर नृत्य प्रतिभा का कौशल दिखा दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।
शनिवार रात्रि को आयोजित हुई की वेशभूषा प्रति योगिता के विभिन्न वर्गों में आरवी अग्रवाल, लक्ष्या शाह, अमायरा अग्रवाल प्रथम, लिखिता अग्रवाल, पनवी अग्रवाल, रियूशी बंसल द्वितीय एवं अबीर पोद्दार, काव्या गोयल, तुषिता गोयल तृतीय रहे।
करवा चौथ का सामूहिक उद्यापन 20 अक्टूबर को:-
अग्रवाल महिला मंडल एवं अग्रासकीय मंडल के द्वारा रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन शास्त्री नगर में करवा चौथ का सामूहिक उद्यापन दिया जाएगा। अगर सखी मंडल सचिव कविता सांगानेर में बताया कि इस अवसर पर उद्यापन देने की इच्छुक महिलाएं कार्यालय में संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है।

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES