Homeभरतपुरदांता में दशहरा महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा, मुख्य मेला कल...

दांता में दशहरा महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा, मुख्य मेला कल शनिवार को खेल मैदान दांता में

Dussehra festival in Danta

रामलीला में अच्छा अभिनय करने पर 50 वर्ष पहले कृष्ण कुमार शर्मा को 3 बीघा जमीन इनाम में दी

विशेष आकर्षण:-30 फीट रावण के पुतले का भव्य आतिशबाजी के साथ दहन

दांता में रामलीला का मंचन – परदे के पिछे राम बच्चों को पढ़ाते हैं तो रावण करते हलवाई का काम

 लिखा सिंह सैनी/ सुरेश नेमीवाल

दांतारामगढ़। स्मार्ट हलचल -दशहरा पर्व समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि दांता में दशहरा महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा, मुख्य मेला 12 अक्टूबर शनिवार को होगा। जानकारी के अनुसार दांता के पूर्व सरपंच स्व. गोपीचन्दजी कासलीवाल ने बाय के दशहरे से प्रेरणा लेकर सन् 1971 में दशहरा पर्व समिति की स्थापना की जो आज भी चल रही है। शुरुआत में कालूराम एण्ड पार्टी व एसवीआर नाट्यकला मण्डल द्वारा रामलीला का सजीव आयोजन किया जाता था स्व. ठाकुर मदनसिंह द्वारा कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाता था। राजकुमार नाटक के सफल आयोजन पर पन्नाधाय की भूमिका निभाने वाले कृष्णकुमार शर्मा को सन् 1974 में ठाकुर मदनसिंह ने 3 बीघा जमीन इनाम में दी थी। ग्राम के नागरिकों द्वारा कलाकारों को भी सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था तथा कलाकार भी अपनी कला का खुलकर प्रदर्शन करते थे। दशहरा पर्व समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि दांता में दशहरा महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा, मुख्य मेला 12 अक्टूबर शनिवार को होगा जिसमें धनुष यज्ञ व बाणासुर संवाद, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद, सुर्णपंखा का नाक-कान छेदन और सीता हरण तक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा दोपहर को राजकीय खेल मैदान, दांता में हनुमान जी द्वारा लंका दहन, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण मेघनाद संवाद, मेघनाद वध, कुम्भकर्ण वध एवं रावण का वध, मुख्य मेला भरा जायेगा, उसके बाद चौपड़ बाजार, दांता में समय रात्रि 08:15 बजे भगवान श्रीराम का राजतिलक तथा स्थानीय कलाकारों व बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

वर्तमान में ये कलाकार निभा रहे हैं किरदार

राम का किरदार प्रवीण शर्मा जो पैसे से निजी शिक्षक है तथा 11 वर्षों से किरदार निभा रहे हैं, लक्ष्मण का किरदार राहुल पारीक निभा रहे हैं जो एडवोकेट है जो 05 वर्षों से किरदार निभा रहे हैं, सीता का किरदार 4 वर्षों से प्रदीप स्वामी कर रहे हैं जो नर्सिंग का काम करते हैं इससे पहले मोती लाल सैंन कर रहे थे, रावण का किरदार बालमुकुंद शर्मा (मिट्ठू महाराज) जो वर्तमान में हलवाई का काम करते हैं जो 27 वर्षों से लगातार किरदार निभा रहे हैं, इनसे पहले स्व. भोलाशंकर, ओमजी मिश्रा, सीताराम नाई, ओमजी गुंदीवाले भी रावण का किरदार निभा चुके थे। कुंभकर्ण का किरदार ताराचंद सैन करते हैं जो 25 वर्षों से लगातार कर रहे हैं, इनके पिताजी भी पहले ऐ किरदार निभा चुके हैं, मेघनाद का किरदार 6 वर्षों से रोहित शर्मा निभा रहे हैं जो दुकान चलाते हैं, हनुमानजी का किरदार 2 वर्षों से कैलाश माली कर रहे हैं जो हलवाई का काम कर रहे इससे पहले पुरण पारीक करते थे, अंगद का किरदार दामोदर दीक्षित 15 वर्षों से लगातार निभा रहे हैं, बाणासुर का किरदार 15 वर्षों से चतुर्भुज रैगर निभा रहे हैं, इनसे पहले ज्ञानचन्द नागी पिछले कई सालों से यह किरदार निभाये थे, नागी बचपन से ही अभिनय करते आ रहे है। ये अब तक प्रायः सभी किरदार निभा चुके हैं। मायावी रावण का किरदार 15 वर्षों से लगातार मनोज नादी निभा रहे हैं जो डिडराइटर का काम करते हैं, परशुराम का किरदार 2 वर्षों से गोविंद शर्मा निभा रहे हैं, अक्षय कुमार का किरदार जयप्रकाश मीणा 10 वर्षों से लगातार निभा रहे हैं जो शिक्षक है, सुरपंखा का किरदार 20 वर्षों से लगातार कमल पनवाड़ी निभा रहे हैं, जनक का किरदार 20 वर्षों से लगातार लक्ष्मी नारायण स्वामी बाबाजी निभा रहे हैं जो हलवाई का काम करते हैं। दशहरे में दांता के बहुत से कलाकारों का सहयोग मिला है।

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES