Homeभीलवाड़ा65 मिनट के पथ संचलन में 140 शाखाओं के 5000 कार्यकर्ताओ ने...

65 मिनट के पथ संचलन में 140 शाखाओं के 5000 कार्यकर्ताओ ने 5 कि.मी. 10 घोष बैंड के साथ मिलाएं कदम से कदम

भगवा पताकाओं सहित तिरंगा लहराते हुए विभिन्न संगठनों ने संचलन पर की पुष्प वर्षा

भीलवाड़ा ( राजेश जीनगर) । विजयादशमी के मौके पर शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा महानगर का पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान पथ संचलन में हिस्सा लेने वाले स्वयं सेवक सुबह 9 बजे चित्रकूट धाम में एकत्रित होना शुरू हो गए थे और यहां से सुबह ठीक 10 बजे संचलन प्रारम्भ हुआ। मिली जानकारी के अनुसार संचलन शहर के मुख्य मार्गों, मुख्य बाजार व प्रमुख चौराहों की करीब पांच किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पुनः 11 बजकर 5 मिनट पर चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न होगा। संचलन नगर निगम के चित्रकूट धाम से शुरू होकर संकट मोचन हनुमान मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, सरकारी दरवाजा, डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्किल, सत्यनारायण मंदिर, अप्सरा कॉम्प्लेक्स, आर्य समाज मंदिर, पुराना शिक्षा विभाग, वीर सावरकर चौक, हरि सेवा धाम, रोडवेज बस स्टैंड, महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहा, रामस्नेही चिकित्सालय मार्ग, माली समाज का नोहरा, झलकारी बाई चौराहा, शहीद चौक, बद्रीनाथ मंदिर, बड़ा मंदिर, हिंदू महासभा कार्यालय, भीमगंज थाना, सूचना केंद्र, महावीर पार्क, मुख्य डाकघर होते हुए चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न होगा। पथ संचलन को लेकर भीलवाड़ा महानगर की 140 शाखाओं की ओर से प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में अभ्यास के तौर पर संचलन निकाला गया और आज इन सभी शाखाओं के लगभग 5 हजार से अधिक स्वयं सेवको ने इस संचलन में हिस्सा लिया। वहीं इस दौरान 10 घोष बैंड सहित झांकीया भी आकर्षण का केंद्र रही।
*मुस्तैद नजर आई, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था ….*
स्वयं सेवकों के पथ संचलन को लेकर संचलन के आगे व पीछे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे ताकी मुख्य बाजार से संचलन गुजरने के दौरान किसी तरह के अव्यवस्थित यातायात का सामना ना करना पड़े।
*कई चौराहों पर विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत….*
पथ संचलन के दौरान शहर के मुख्य चोराहों व बाजार में जगह जगह स्वयं सेवकों पर देशभक्ति जयघोष के साथ विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा की गई, जबकी कई जगह राष्ट्रीय ध्वज सहित केसरिया पताकाएं लहराई गई।

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES