(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक। स्मार्ट हलचल/जिले के पीपलू उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोहेला में राज्य सरकार व प्रशासन की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत कचरा गाड़ी वाहन की ग्रामीणों को सौगात दी है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए शहरों की तर्ज पर अब गांव भी साफ-सफाई के साथ स्वच्छ रहे, इसी के तहत ग्राम पंचायत परिसर सोहेला में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर कचरा संग्रहण वाहन को अतिथियों व अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर काम पर रवाना किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति विकास अधिकारी पीपलू हेमराज सोलंकी थे।
ग्राम पंचायत सरपंच शांति देवी सहित पूर्व सरपंच रामदास बैरवा व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अतिथियों का साफा बांधकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। पंडित नवरत्न शर्मा के द्वारा मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में कचरा वाहन की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस दौरान विकास अधिकारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद चौधरी, सहायक विकास अधिकारी प्रहलाद बैरवा, सहायक विकास अधिकारी कानाराम चौधरी, सहायक विकास अधिकारी सत्यनारायण पारीक, शिवजी लाल नागर, शंभू कुमार साहू, का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी पीपलू हेमराज सोलंकी ने कहा कि ग्राम पंचायत सोहेला का सौभाग्य है कि गांव के लोग भी कचरा इधर-उधर नहीं डालते हुए अब सुविधा के हिसाब से प्रातः कचरा संग्रहण वाहन में ही कचरा डाल सकेंगे तथा गंदगी से लोगों को निजात मिलेगी। इस दौरान प्राचार्य लल्लूराम शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी रामफूल गुर्जर, नन्दलाल गुर्जर, बंसी बैरवा, पूर्व सीआर रफीक मंसूरी, ओमप्रकाश शर्मा, पूरण मीणा, प्रहलाद बैरवा, वार्ड पंच रमेश सैन सहित पंचायत कार्मिक व ग्रामीण जन मौजूद थे।