– ग्राम पंचायत अलीगढ़ प्रशासन द्वारा मेले में उत्कृष्ट दुकानदारों, कार्मिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के मिडियाकर्मियों का हुआ सम्मान,
– अलीगढ़ कस्बा में ग्राम पंचायत के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय दशहरा एवं पशु मेले का समापन
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/अलीगढ़। स्मार्ट हलचल/जिले के अलीगढ़ तहसील मुख्यालय कस्बा में ग्राम पंचायत अलीगढ़ के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय दशहरा एवं पशु मेले के समापन अवसर पर रविवार देर रात्रि को दशहरा मैदान में राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम व विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम में जय चौधरी ग्रुप के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारो ने राजस्थानी, धार्मिक भजनों, पंजाबी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार जय चौधरी ग्रुप के महिला पुरूष कलाकारों द्वारा विशेष आकर्षण मटकी नृत्य, भवाई नृत्य, चकरी नृत्य तथा घूमर नृत्य करते हुए अपनी विभिन्न कलाओंं का प्रदर्शन कर दर्शकों को मनमोहक किया। दशहरा मेले के समापन अवसर पर राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम में दशहरा मेले के आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को अलीगढ़ ग्राम पंचायत सरपंच सबीया बी, ग्राम विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार नायक, दशहरा मेला मुख्य व्यवस्थापक घनश्याम जैन, दशहरा मेला संयोजक भास्कर चतुर्वेदी, सह-संयोजक अशोक सैनी, सरपंच प्रतिनिधी एवं समाजसेवी जफर मियां, समाजसेवी उमर मियां, उप सरपंच कृष्णा देवी सैनी, वार्ड पंच अनीस खॉंन, बृजेश चावला, सुनीत जायसवाल आदि द्वारा साफा पहनाकर, प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन रमेश चन्द गौतम द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। कवि सम्मेलन में कवियों-कवित्रियों ने हिन्दी, राजस्थानी, हास्य, श्रृंगार, गीत, गज़ल, ओजस्वी, व्यंग्य, रचनाएं व चुटकुले, रसिक सुनाकर श्रोताओं को भोर तक बांधे रखा। कवि सम्मेलन में वीर रस के कवि परमानंद दाधीच (झालावाड़), टीवी फेम लोटपोट कवि राजेश लोटपोट (रामगंजमंडी), वरिष्ठ सुमधूर सबरस गीतकार विश्वमित्र दाधीच (कोटा), गीत एवं हास्य नोंक-झोंक कवियत्री उषा दास (जयपुर), राजस्थानी गीतकार कवि पवन गौचर (बारां), वरिष्ठ सुमधूर सबरस स्वर कोकिला कवियत्री मंदाकिनी, गीतकार कवि रशीद निर्मोही (गुलाबपुरा), कवि हरीश शर्मा (बारां) आदि ने कविता पाठ किया। अंत में ग्राम पंचायत अलीगढ़ द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन करने की घोषणा की गई।