‘एक शाम पुराने गीतो के नाम’ का आयोजन आज
कोटा। स्मार्ट हलचल /शरद पूर्णिमा के अवसर पर कोटा में संगीत प्रेमियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 17 अक्टूबर को सांय 6.30 विजय श्री रंगमंच पर “एक शाम पुराने गीतो के नाम” नामक एक संगीत संध्या का आयोजन होगा, जिसमें कोटा के प्रतिभाशाली कलाकार भाग लेंगे। हजारों की संख्या में कोटा के संगीत प्रेमी शरद पूर्णिमा की चाँदनी रात में सुरीले संगीत मय कार्यक्रम में उपस्थित होकर कर्णप्रिय संगीत का आन्नद उठायेंगे।
मुख्य संयोजक सी ए अजय कुमार जैन पे बताया कि लाईक माईंडेड प्रोफेशनल ग्रुप कोटा द्वारा इस आयोजन को कोटा के संगीत प्रेमियो के लिए आयोजित किया जा रहा है कोटा दशहरा मेला समिति भी इस आयोजन में सहयोगी है। इस कार्यक्रम में कोटा शहर के डाक्टर,उघमी,आरएएस,डीआरएम,आईएस,आईटी आॅफिसर अपनी सुरीली आवाज मे संगीत की महफिल सजाएंगे और संगीत में अपनी कला का प्रदर्शन गुरूवार सांय 6.30 से 8.30 बजे तक करेंगे।
सीए अजय जैन ने बताया कि कार्यक्रम में गोविंद माहेश्वरी,डा.विजय सरदाना,डा.देवेन्द्र यादव,अमित बंसल,जज प्रेमचंद,आर के वर्मा,सीए योगेन्द्र शर्मा सहित 15 से अधिक लोगे अपनी सुरीली आवाज में शाम सजाऐंगे और लता,मुकेश,आशा,रफी के तरानो के सदाबहार गीतो की महफिल सजाएंगे।
कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट एम एल पाटौदी,पुरूषोत्तम त्रिपुरिया सीसीआईटी,रिटा.आईएएस प्रेम प्रकाश,एसएसआई के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल की विशिष्ट उपस्थिती रहेगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी,कोटा उत्तर—दक्षिण निगम प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिला है। जैन ने शहर के संगीत प्रेमियों से अनुरोध है कि वे इस अद्वितीय संगीत संध्या का हिस्सा बनें और पुराने ज़माने की यादों में खो जाएँ।