भीलवाड़ा । बडलियास थाना क्षेत्र के सोलंकियों का खेड़ा गांव में खेत पर कृषि कार्य के दौरान 53 वर्षीय देवा लाल सुथार की करंट लगने से मौत हो गई । मृतक बुधवार को खेत के लिए निकला था जो रात नही लौटा परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो देवा लाल अचेत अवस्था में पड़ा था । जिसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । पुलिस ने बताया की फसल में पिलाई करने के लिए देवालाल मोटर चलाने गया था तभी वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत गई । मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया ।