Homeभीलवाड़ागुरला में साक्षरता चौपाल 4.0 का आयोजन हुआ

गुरला में साक्षरता चौपाल 4.0 का आयोजन हुआ

गुरला:-(गुरला बद्री लाल माली)बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक, कारोईकला द्वारा उच्च सामाध्यमिक विद्यालय गुरला में विभिन्न सेवा विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार एक विशेष अभियान के वित्तीय साक्षरता चौपाल 4.0 का आयोजन किया गया. उक्त विशेष चौपाल की अध्यक्षता गुरला शाखा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार कर्ण के द्वारा किया गया एवं मंच संचालन सुभाष नगर शाखा प्रबंधक महेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया.कारोई कला शाखा की और से शाखा प्रबंधक परसराम मीणा एवं सहायक प्रबंधक अंकिता त्रिपाठी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक महाप्रबंच्चक आर. एल. जीनगर एवं भीलवाड़ा के प्रबंधक की. एल. मीता रहें. मुख्य अतिथि अशोक कुमार पाडेय LDM, भीलवाड़ा पी. सी. नायटा DRM, भीलवाड़ा अमित जोशी BPM, राजीविका तथा नारायण सिंह FLC इत्यादि रहे।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रजाति करके की गई इसके बाद उपस्थित विभिन्न अतिथियों ने वित्तिय समावेशन, डिजिटल बैंकिंग, भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं APY, PM JIBY, PMSBY , फ्रॉड से बचने के तरीके, बैंक के विभिन्न प्रोडक्ट्स की जानकारी दी कार्यक्रम में स्वच्छता से जुड़े नुक्कड़ नाटक छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा किया गया, साथ ही बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतया बच्चों के के द्वारा दी गयी।. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता को भी शपथ ली कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीविका क्लस्टर गुरला अन्नू खटीक, निर्मला दाथिच, परमेश्वर कंवर दुर्गा वैष्णव, नौसर बेरवा बेरवा लक्ष्मी त्रिपाठी मधु सेन पुजा शर्मा रेखा सेन किरण पारिक राधेश्याम गुर्जर कमलेश माली सुखलाल जाट गुरला शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार कर्ण के द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों व विध्यालय स्टाप का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES