पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मोबाईल व्यवसायी को व्हाट्सअप कॉल पर धमकाकर फायरिंग करने और फिरौती मांगने के मामले में मुख्य आरोपित हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी के साथी और 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश के साथ ही वारदात में काम लिया हथियार को सप्लाई करने वाले सप्लायर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली सूत्रों के अनुसार, वैभव नगर निवासी मोबाइल व्यवसायी अर्पित कोठारी को वाट्सएप्प कॉल कर धमकाते हुये फिरौती की मांग की गई। फिरौती नहीं देकर कॉल डिस्कनेक्ट करने के बाद हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी अपने चार-पांच साथियों के साथ कोठारी के घर जा धमका। आरोपितों ने कोठारी के मकान पर पथराव करते हुये पिस्टल से दो हवाई फायर भी किये। इसके बाद ये आरोपित वहां से भाग छूटे। पुलिस ने बताया कि 17 दिसंबर 23 को हुई इस घटना की रिपोर्ट 20 दिसंबर को कोठारी ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई। इसके दो दिन बाद ही आरोपितों ने दुबारा कोठारी के घर के बाहर जाकर हवाई फायर किये। इस मामले में पुलिस ने पिछले दिनों कावांखेड़ा कच्ची बस्ती निवासी सिकंदर उर्फ लॉटरी पुत्र आजाद हुसैन नीलगर व उसके साथी मतीन मुल्तानी लौहार निवासी सात गली गरीब नवाज कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में आरोपी सिकन्दर उर्फ लॉटरी के साथी आरोपी रसीद उर्फ जमील डॉन की तलाश करने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। विशेष पुलिस टीम ने तकनीकी आधार और सूचनाओं का संकलन कर वांछित आरोपी नई ईरांस निवासी रसीद उर्फ जमील डॉन पुत्र अमिन अली शाह उम्र 21 वर्ष और वारदात मे काम लिए हथियार को सप्लाई करने के आरोप में आजाद नगर, इंदौर निवासी आदिल खान उर्फ गोलु 21 पुत्र सलीम खान पठान को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ एएसआई रसीद मोहम्मद, दीवान मुकेश कुमार, रज्जाक मोहम्मद, मांगीलाल , सचिन, समय सिंह शामिल थे।