स्मार्ट हलचल टोंक|किसान महापंचायत निवाई द्वारा कृर्षि उपज मंडी प्रांगण लक्ष्मी नारायण जी के मंदिर में निवाई तहसील के सभी किसानों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि टोंक जिले में जिला स्तर पर किसान दिवस मनाया जाएगा जिसकी तैयारी को लेकर निवाई क्षेत्र के किसानों द्वारा जिम्मेदारियां का वितरण किया गया। किसान दिवस पर टोंक जिले से लगभग 5000 किसानों को एकत्रित करने का निर्णय लिया गया प्रत्येक गांव ढाणी से किसान लोग इसमें भाग लेंगे वर्तमान समय में किसानों को बिजली पानी खाद फसलों का मुआवजा सुअरो द्वारा किसानों की फसलों को चौपट किया जा रहा है इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किसानों द्वारा आगे की रणनीति बनाई गई है क्योंकि किसानों के साथ चारों तरफ से शोषण किया जा रहा है वर्षा की अधिकता समय पर खाद नहीं मिलना फसलों का पूरी तरह से नुकसान हो जाना यह किसानो की एक विकट समस्या है बैठक में सीताराम जाट जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी ब्लॉक कोषाध्यक्ष बद्री गुर्जर कमलेश चौधरी ब्लॉक उपाध्यक्ष बाबूलाल मीणा तुलसीराम सैनी रामसहायबस्सी भेरूलाल लक्ष्मण मीणा ब्लाक महासचिव लड्डू राम मीणा आदि किसान भाई उपस्थित थे।