Homeराजस्थानजयपुरबाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बाल विवाह जन-जागरूकता रैली का...

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बाल विवाह जन-जागरूकता रैली का आयोजन

त्रिलोक चंद नारवाल

विराटनगर।स्मार्ट हलचल/सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन (बाल आश्रम) के द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम ठीकरिया मे बाल आश्रम संस्थापिका माता सुमेधा कैलाश के निर्देशन मे अबूझ सावों के सीजन में बाल विवाह रोकथाम एवं जागरूकता को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठीकरिया मे पंचायत प्रारंभिक शिक्षा सुरेश कुमार रैगर कि अध्यक्षता में बाल विवाह के खिलाफ जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।इस अवसर पर रैली गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए जागरूकता नारो के साथ लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार रैगर रैली में उपस्थित बच्चों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बाल विवाह कानूनन जुर्म एवं सामाजिक अपराध है जिसके लिए समुदाय में जागरूकता लाना अति आवश्यक है। तथा उन्होंने कहा कि हर वर्ष 30 प्रतिशत बच्चों का बाल विवाह हो जाता है 2030 तक बाल विवाह की दर को कम करने कि बात कही।तथा सावो के सीजन में राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में बहुतायत में बाल विवाह होने कि संभावना अधिक रहती है तथा बताया गया कि बाल विवाह में शामिल होने वाले नाई ,बाराती, पंडित, टेंट वाले व किसी भी प्रकार से बाल विवाह में शामिल व सहयोग करने वाले लोगों को कड़ी सजा का प्रावधान रखा गया है। ऐसा कहीं भी पाए जाने पर नजदीकी पुलिस थाना , बाल आश्रम ,चाइल्ड हेल्पलाइन1098 या उपखंड प्रशासन को सूचित करने के बारे में बच्चों को को जानकारी दी गई।
तथा इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता रोहिताश्व यादव ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह बच्चों के लिए मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए घातक है। जिसके चलते बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का विकास नहीं हो पाता है और कई तरह की विसंगतियां का सामना करना पड़ता है। तथा बाल विवाह एक सभ्य समाज पर कलंक है इसे मिटाने के लिए समुदाय में सजगता एवं जागरूकता लाने की अति आवश्यकता है।इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार रैगर, वरिष्ठ व्याख्याता रोहिताश्व यादव , वरिष्ठ शिक्षक देवानंद कुमावत, प्रकाश चंद्र रैगर,पवन कुमार बसवाल, मुकेश कुमार बसवाल, कैलाश चंद यादव, शारीरिक शिक्षक विकास कुमार मीना,दीलीप कुमार बुनकर सहित एसएमजीसी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES