लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने धावक शाक्ति सिंह को प्रेषित की शुभकामनाएं
शाक्ति के शौर्य से कोटा गौरांवित — लोकसभा अध्यक्ष
कोटा।स्मार्ट हलचल/विश्व की सबसे कठिन अल्ट्रा मैराथनों में से एक, 42वीं स्पार्टाथलॉन को सफलतापूर्वक पूरा करने पर कोटा के धावक पूर्व सैनिक शाक्ति सिंह हाडा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शक्ति सिंह को शुभकामनाएं दी। शाक्ति सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष के केम्प कार्यालय में उनसे शिष्टाचार भेंट की। बिरला ने कहा कि 246 किलोमीटर (153 मील) लंबी दौड़ एथेंस से स्पार्टा की अंतराष्ट्रीय दौड़ में कोटा का नाम सफलता के साथ पूरा कर विश्वपटल पर कोटा का नाम अंकित किया है। शाक्ति के शौर्य से कोटा सहित देश गौरांवित है। इस अंराष्ट्रीय दौड में विश्व के 395 धावको ने हिस्सा लिया था और महज 193 धावक ही इस दौड़ को पूरी कर सके है।ऐसे में शाक्ति की उपलब्धि एतिहासिक है। इस अवसर शाक्ति सिंह हाडा के पिता दशरथ सिंह हाडा,जगदीश जादौन सहित कई लोग उपस्थित रहे। शाक्ति सिंह ने बताया कि 246 किलोमीटर की दूरी 36 घंटे में पूरी करने की चुनौती थी परन्तु उन्होने पूरी दौड 35 घण्टो में पूरी कर ली। उन्हे तापमान, भौगोलिक परिस्थितियों,पहाड़ी इलाके, तेज धूप और रात की ठंड आदि की चुनौतियों का सामना दौड़ में करना पड़ा था।