मंगरोप में गाजे बाजे के साथ दे रहे अयोध्या का न्योता
मुकेश खटीक
मंगरोप।अयोध्या में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर लोग गांव में पुरे उत्साह के साथ पीले अक्षत वितरण कर लोगों को कार्यक्रम के प्रति जागरूक कर रहे है।बलवन्त सिंह पुरावत नें बताया की अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य भवन में भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होनी है इस कार्यक्रम को लेकर गांव में सर्व समाज के लोगों को पीले अक्षत और श्री राम चित्र व पत्रक देकर इस भव्य आयोजन के दिन अपने घर पर ही रामज्योत जलाकर छोटी दीपावली मनाने का आग्रह कर रहे है।इस दौरान भंवरलाल सेन,प्रेम सिंह हजूरी,सत्यनारायण खटीक,देवेन्द्र खटीक, कमल नयन सोमाणी,दिनेश सोमाणी,अनु.मों.मण्डल अ.मुकेश खटीक आदि सहित श्री प्राण प्रतिष्ठा मंच मंगरोप के कई सदस्य मौजूद थे।