मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ व स्वरूपगंज के बीच स्थित बनास नदी की पुलिया के पास शनिवार सुबह झाड़ियों के बीच मोटर साईकिल के नीचे एक अधेड़ की दबी हुई लाश होने की सुचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणो का हुजूम लग गया।सूचना के बाद हमीरगढ़ व भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।डीएसपी श्याम सुन्दर विश्नोई ने बताया की शुक्रवार सुबह हमीरगढ़ पुलिस से हमीरगढ़ व स्वरूपगंज के बीच स्थित नदी के पास झाड़ियों में एक अधेड़ की बाइक के नीचे लाश दबी होने की सुचना मिली।घटना स्थल पर पहुंचने के बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया।टीम ने बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की। एक दिन पूर्व लापता अपने पिता को ढूंढते हुए आए दो युवकों ने अधेड़ की पहचान अपने पीता 50 वर्षीय कालू रेगर पिता केशू रेगर निवासी स्वरूपगंज के रूप कर ली।मृतक के नाक पर चोट के निशान थे।वह मकान चिनाई का कार्य करता था।शुक्रवार को सुबह वह घर पर किसी आवश्यक कार्य के लिए बोलकर निकला था जो की रातभर नहीं लौटा।पुलिस कार्यवाई के बाद शव कों पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। परिजनों द्वारा मृतक की हत्या की शंका जताई गई जिसपर पुलिस व एफएसएल टीम ने हर पहलु कों ध्यान में रखकर मौत के कारणों की जांच की।एफएसएल टीम द्वारा मौके से हर साक्ष्य कों गंभीरता से जुटाया गया।थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि युवक की मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हुई है।देर रात बाद जिला चिकित्सालय से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।