Homeसोचने वाली बात/ब्लॉगईको फ्रेन्डली दीवाली मनायें, पर्यावरण बचाऐं

ईको फ्रेन्डली दीवाली मनायें, पर्यावरण बचाऐं

ज्योति पर्व दीपावली पर पटाखें चलाते समय सावधानी बरतें
चन्द सैकण्डों की लापरवाही कहीं जिंदगी भर के अंधकार में न बदल जायें

नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पाण्डेय एवं डॉ. विदुषी पाण्डेय
सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेजर सेन्टर, कोटा

स्मार्ट हलचल/जगमग ज्योति एवं उल्लास के प्रतीक दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी पटाखों से लगने वाली चोट के कारण अनेकों व्यक्ति (विशेषकर बच्चे) अपनी आँखों की ज्योति हमेशा के लिए खो बैठते है। पटाखें के कारण एक या दोनों आँखों में गंभीर चोट लगने के कारण उनका जीवन सदा के लिए अंधकारमय हो जाता है। इससे भी खेद की बात यह कि पटाखे से चोटिल अधिकांश 15 साल की उम्र से कम के बच्चे होते हैं। छोटे बच्चें अक्सर अपने आस-पास की आतिशबाजी को देखने अथवा अधजले पटाखों को दोबारा जलाने का प्रयास करते समय में ही गंभीर रूप से चोटिल हो सकते है। अधिकांश बच्चों के माता-पिता, परिजन बच्चों को आतिशबाजी चलाते समय निरीक्षण नहीं कर पाते हैं, जिससे आँख एवं चेहरे पर गंभीर चोट लगने का खतरा और बढ़ जाता है। सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेजर सेन्टर कोटा के नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पाण्डेय एवं डॉ. विदुषी पाण्डेय ने बताया कि पटाखे से आँखों में कई तरह की चोट लग सकती है, जैसे कि कॉर्निया या पारदर्शी पुतली पर जख्म बनना, आँखों में खून उतर आना, पलकों का जल जाना या पलकों एवं कॉर्निया पर पटाखों की राख चिपक जाना। इसके अतिरिक्त अत्यंत गंभीर चोट भी लग सकती है, जैसे पुतली में कट लगना, मोतियाबिन्द बनना, प्राकृतिक लेंस का विस्थापन होना या आँख के पर्दे (रेटिना) का फट जाना या आँख में इंफेक्शन हो जाना।

केस नं.1ः पटाखे से 8 वर्षीय बालक की बायीं आँख हुई चोटिल

दिनांक 28/10/2024 को शुभम भील आयु 8 वर्ष निवासी कोटा की बायीं आँख में अचानक सूतली बम नामक पटाखा चल जाने के कारण गंभीर चोंट लगी। नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पाण्डेय ने बताया कि पटाखे से गंभीर चोट लगने के कारण बायीं आँख के पर्दे में रक्त स्त्राव होने के कारण बायीं आँख से दिखाई देना बहुत कम हो गया। सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा में अभी उनका उपचार जारी है।
image.png

केस नं.2ः पटाखे से गयी 12 वर्षीया बालिका की बायीं आँख हुई चोटिल

दिनांक 27/10/2024 को अनिता कँवर आयु 12 वर्ष निवासी दुर्जनपुरा की बायीं आँख में अचानक पटाखा चल जाने के कारण गंभीर चोंट लगी। नेत्र सर्जन डॉ. विदुषी शर्मा ने बताया कि पटाखे से गंभीर चोट लगने के कारण बायीं आँख की पुतली क्षतिग्रस्त हो गई, बायीं आँख में चोट लगने से मोतियाबिन्द बनने के कारण बायीं आँख से दिखाई देना बंद हो गया। सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा में अभी उनका उपचार जारी है। लगभग 1 महीने बाद उनकी आंख का मोतियाबिन्द ऑपरेशनएवं कृत्रिम लेंस का प्रत्यारोपण किया जाएगा।
image.png

सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेजर सेन्टर कोटा के नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पाण्डेय एवं डॉ. विदुषी पाण्डेय ने बताया कि पटाखे चलाते समय निम्न सावधानियों का विशेष ध्यान रखें-
1. पटाखें चलाते समय माता-पिता अपने-अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें। दीपावली के समय बच्चों को पटाखे लेकर अकेले घर से बाहर नहीं जाने देवें। बोतल या मटके में रख कर पटाखे या रॉकेट न चलायें। बोतल या मटका फूट जाने पर पटाखा व काँच दोनों ही नुकसान करते हैं। इससे चेहरे एवं आंखों पर गहरी चोट लग सकती है।
2. पटाखा न चले तो उसे पास न जाकर छुएं और न हीं नही पास जाकर देखें अथवा दोबारा जलाने का प्रयास करें । अचानक पटाखों के फट जाने से पास खड़े व्यक्तियों / विशेषकर बच्चों की आंखों अथवा चेहरे पर अचानक चोट लग सकती हैै।
3. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पटाखे न चलायें। हाथ में पकड़कर पटाखा नहीं चलायें।
4. सड़क पर पटाखे, खास तौर से यातायात के बीच पटाखे न चलायंे। इससे अनायास ही कोई राह चलता व्यक्ति पटाखे की चपेट में आ जाता है।

सुरक्षित दीवाली मनाने के लिए निम्न बातों को हमेशा ध्यान रखें-
1. पटाखे किसी सुरक्षित एवं खुले स्थान पर चलाये। कुछ परिवार मिलकर एक खुली जगह चुनें व बच्चों को पटाखों से दूर रखें।
2. पटाखा एक बार में न चलें, तो दोबारा पास जाकर नहीं जलाएँ।
3. पटाखे जलाते समय माता-पिता बच्चों पर विशेष निगरानी रखें। पटाखे जलाते समय आँखों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी ग्लास का उपयोग करें।
4. सूती कपड़े पहने, ढीले कपड़ों से बचें व लटकते हुए स्कार्फ, दुपट्टे आदि पहन कर पटाखे न चलाएँं।
5. पटाखे एक-एक कर चलाएँ और जो न चलें उन्हें अंत में पानी की बाल्टी में डाल दें। एक-दो बाल्टी पानी हमेशा पास रखें। अधजले पटाखों से सावधान रहे व दूरी बनाकर रखें
6. आँख में पटाखों की चोट लगने पर तुरन्त नेत्र चिकित्सक से सम्पर्क करें एवं चिकित्सक के मार्गदर्शन अनुसार उपचार करायें।
7. ईको फ्रेन्डली दीपावली मनायें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES