Rachel Gupta
फैशन जगत में एक बार फिर भारतीय ब्यूटी ने इतिहास रच दिया है. देश के पंजाब की बेटी रेचेल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल टाइटल जीतकर इतिहास बदल दिया है. 2013 में थाईलैंड में शुरू हुए इस ब्यूटी पीजेंट को अब तक कोई भी इंडियन ब्यूटी जीत नहीं सकी थीं. लेकिन साल 2024 में रेचेल गुप्ता ने ये कमाल भी कर दिया है. चलिए बताते हैं आखिर कौन हैं रेचेल गुप्ता.
Once again Indian beauty has created history in the fashion world. Rachel Gupta, daughter of Punjab, has changed history by winning the Miss Grand International title. No Indian beauty has been able to win this beauty pageant which started in Thailand in 2013. But in the year 2024, Rachel Gupta has done this amazing feat. Let us tell you who is Rachel Gupta.
जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता ने थाईलैंड के बैकांक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर पूरे भारत का नाम रोशन कर इतिहास रच दिया है। रेचल यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय हैं।विनर, फर्स्ट रनरअप और सेकेंड रनरअप
रेचेल गुप्ता को साल 2023 की विजेता रहीं लुसियाना फस्टर ने ये ताज पहनाया. ये आयोजन थाईलैंड में हुआ. वहीं फिलीपींस की रहने वाली सुंदरी क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा फर्स्ट रनरअप रही हैं. जबकि म्यांमार की ब्यूटी ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
मिस सुपर टेलेंट आफ द वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम
रेचल ने फर्स्ट रनरअप रहने वाले फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा को हराया। वहीं, म्यांमार की थाई सु न्येन तीसरे, फ्रांस की सफिटो कबेंगेले चौथे और ब्राजील की तलिता हार्टमैन पांचवें स्थान पर रहीं। इससे पहले रेचल ने दो साल पहले भी पेरिस में मिस सुपर टेलेंट आफ द वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था।
खिताब जीतकर क्या बोलीं रेचल गुप्ता
साथ ही उन्होंने कहा, दुनिया के सामने सबसे गंभीर मुद्दा अधिक जनसंख्या और संसाधनों की कमी है। मैं भारत जैसे देश से आती हूं, जहां हर किसी के पास भोजन, पानी, शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं।