बिजोलिया : क़स्बे के मुख्य बाज़ार तेजाजी का चौक में बुधवार को एक पेड़ की टहनियाँ अचानक गिर गई , दीपावली त्यौहार पर बीच बाजार में अचानक हुए इस हादसे में एक युवक घायल हो गया एवं रोड किनारे लगी कुछ फुटकर दुकानों को नुक़सान हुआ है । हादसे में घायल हुए युवक का क़स्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया है । हरिशंकर माली ने बताया कि क़स्बे के मुख्य बाजार तेजाजी का चौक में बुधवार को दीपावली त्यौहार को लेकर क्षेत्रवासियो की भीड़ थी , यहाँ मुख्य बाज़ार होने के कारण रोज़ाना सैकडो लोग खरीददारी करने और व्यापारी दूकान लगाने के लिए पहुँचते हैं। इस वजह से बाजार में काफी भीड़भाड़ रहती है । बुधवार सुबह 11 बजे स्कूल भवन परिसर में लगे एक पेड़ की टहनीया अचानक गिर गई । पेड़ की चपेट में अनेकों लोग आ गए। घटना में फुटकर दुकानदार राहुल गुजराती घायल हो गया है , जिसे हाथ में चोटे आई है । पेड़ गिरने की नगरपालिका को सूचना दी गई है , मौके से पेड़ को हटाया गया है । फुटकर व्यापारियों का कहना है कि पेड़ टहनियो के भार को वहन नहीं कर पा रहा है , इससे बार बार मुख्य बाज़ार में टहनियाँ गिर जाती है , इसको लेकर प्रशासन को कई बार सूचित किया है लेकिन पेड़ की छटाई नहीं होने से बड़े हादसे का अंदेशा बना हुआ है ।