किशन खटीक/
रायपुर 30 अक्टूबर, पांच दिवसीय दीपोत्सव के प्रथम दिन ग्रामीण क्षेत्र की समस्त महिलाओं ने सुबह जल्दी उठकर तगारी व गेती लेकर सुदूर जंगल में पहुंचकर पीली मिट्टी के रूप में धन लेकर घर पहुंची। प्राचीन समय में घर का आंगन पीली मिट्टी में गोबर डालकर लीपा जाता था। प्राचीन परंपरा के अनुसार धन के रूप में पीली मिट्टी घरों तक लेकर महिलाएं पहुंची। उपखंड मुख्यालय पर महिलाओं ने उत्साह के साथ पीली मिट्टी लाकर धनतेरस का उत्सव मनाया।