Homeभीलवाड़ा1100 कलश की शोभायात्रा निकली भंडारे के साथ 11 दिवसीय कार्यक्रमों की...

1100 कलश की शोभायात्रा निकली भंडारे के साथ 11 दिवसीय कार्यक्रमों की हुई पूर्णाहुति

पोटलां । कस्बे में अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह निमित्त 11 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत 12 जनवरी को रावला चौक स्थित गणेश जी मंदिर पर गणपति पूजन के साथ हुई मुख्य मार्ग भीलवाड़ा-उदयपुर पर 5 दिनों के लिए रोशनी डेकोरेशन कर सजाया गया कस्बे के सभी हनुमानजी मंदिरों पर श्रृंगार व सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया जैन मंदिरों, ठाकुर जी के मंदिरों व खेड़ा खुट मंदिरों सहित सभी देवी देवताओं के मंदिरों पर श्रृंगार और डेकोरेशन कराया गया रविवार सुबह 1100 कलश की विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ जिसमें लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा लोगों ने नाचते गाते शोभायात्रा में भाग लिया शोभायात्रा पश्चात श्री गढ़पति नाथ बालाजी मंदिर पर अखंड मानस पाठ (रामचरित्र मानस) एवं पंचवटी धाम श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर 24 घंटे की अखंड रामधुनि का आयोजन हुआ उसमें महिलाओं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और खूब जमकर नाचन गायन हुआ, सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त के दौरान रावला चोक में श्री गणपति मंदिर पर गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ चारभुजा नाथ बड़े मंदिर पर शिव परिवार व श्री गढ़पति नाथ बालाजी मंदिर पर ध्वज दंड एवं कलश की स्थापना हुई चामुंडा माता मंदिर पर कलश स्थापना की गई मंगलवार को भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें कस्बे सहित हजारों लोगों ने भाग लिया

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES