बानसूर।स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र में दीपोत्सव का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने अपने घरों में साफ सफाई कर फूलों व रंग बिरंगी रोशनी सें विशेष सजावट की। लोगों ने घरों में विभिन्न प्रकार के मिष्ठान बनाकर नए-नए परिधान पहनकर मां लक्ष्मी का पूजन कर परिचितों को गले मिलकर दीपोत्सव की बधाई दी तो वहीं बच्चों ने भी आतिशबाजी कर दीपोत्सव के आनन्द का लुफ्त उठाया। लोकेश शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज धनतेरश के त्यौहार से होता है जिस दिन बर्तनों की खरीदारी को शुभ बताते हैं। फिर छोटी दिवाली जिसे रूप चतुर्दशी भी कहा जाता है, इसके बाद यानि तीसरे दिन दीवाली मनाई जाती हैं इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा कर माता से सुख समृद्धि की कामना कर अपनों को बधाई दी जाती है, चौथे दिन गोवर्धन की पूजा कर अंकूट बनाया जाता है उसके साथ ही पांचवें दिन और पांच दिवसीय दीपोत्सव के आखिरी दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है जिसमें बहिनें अपने भाइयों के तिलक कर उनके मंगल की कामना करती है।