Homeभीलवाड़ामेवाड़ा समाज द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती का आयोजन 8नवम्बर को,तैयारियां शुरू

मेवाड़ा समाज द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती का आयोजन 8नवम्बर को,तैयारियां शुरू

माण्डलगढ़।स्मार्ट हलचल/समाज के आराध्य देव भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की जयंती 8 नवम्बर को क्षेत्र प्रसिद्ध शक्तिपीठ जोगणियां माता जी मे हर्षोल्लास से मनाई जायेगी।समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाड़ा के सानिध्य में जयंती को वृहद स्तर पर मनाने को लेकर पदाधिकारियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। जयन्ती अवसर पर विविध सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जायेंगे जिसमे समाज की प्रतिभाओ को समाज रत्न अवार्ड, प्रतिभाशाली छात्रों, पात्रताधारी समाजजनो का सम्मान समारोह का आयोजन मेवाडा कलाल समाज की धर्मशाला जोगणिया माता जी मे किया जायेगा। समाज के प्रवक्ता मनोज कुमार मेवाड़ा ने बताया कि 8 नवम्बर को समाज के आराध्य देव भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की जयंती अवसर पर जोगणियां माता जी में स्थित मेवाड़ा आम समाज की धर्मशाला में सर्वप्रथम समाज के आराध्य देव भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की तस्वीर पर सामुहिक रूप से पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा अर्चना कर उन्हें स्मरण किया जायेगा। इसके उपरांत
समाज के प्रेरणा स्त्रोत पूर्व शिक्षाविद देवीलाल मेवाडा बेगू एवम श्री नंदलाल मेवाडा लाडपुरा को सम्पूर्ण समाज के लोगो की मौजूदगी में “समाज रत्न” से सम्मानित किया जायेगा। वहीं कार्यक्रम में
31 अक्टूबर 2022 के बाद जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 10वी,12वी एवम स्नातक में 75% या उससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, जिन समाजजनो का राजकीय सेवा में चयन हुआ,खेल कूद में जिला,राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ी इन सभी प्रतिभाओ का प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया जाएगा। जयंती को वृहद स्तर पर मनाने को लेकर समाज के संरक्षक देवीलाल मेवाड़ा बेगूं,नन्दलाल मेवाड़ा लाडपुरा,गोपाल लाल मेवाड़ा बिजौलियां,देवीलाल मेवाड़ा भोपतपुरा, कन्हैयालाल मेवाड़ा,चन्द्रप्रकाश मेवाड़ा बिजौलियां सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES