रायपुर 4 नवंबर । पीने के शुद्ध पानी की के लिए उमरी गांव के वार्ड नम्बर 9 में पिछले तीन माह से अत्यधिक वर्षा के कारण पाइपलाइन टूट गई। तीन माह से पानी का इंतजार कर रहे लोग अब सड़क पर उतरने का मन बना रहे हैं। लोग कहते हैं कि आश्वासन के बीच इंतजार की हदें पार कर गई और यही वजह है कि गांव वालों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर वार्ड नम्बर 9 में खटीक मोहल्ले एवं तेली मोहल्ले में शुद्ध पेयजलापूर्ति को लेकर लोगों का गुस्सा उबाल खा रहा है। तीन माह पूर्व उमरी गांव का तालाब ओवर फ्लो हो जाने से एवं इसका पानी गांव के मुख्य मार्ग से होकर बहने के कारण गांव के मुख्य मार्ग की सीसी रोड़ क्षतिग्रस्त हो गई तथा तथा चम्बल लाइन उखड़कर बाहर आ गई। तालाब पानी के अत्यधिक बहाव के कारण नल सप्लाई की जाने वाली पाइप टूटकर बह गई। तीन माह से मोहल्ला वासी पानी के लिए तरस रहे हैं किन्तु जिम्मेदारों ने आंखों पर पट्टी बाँध रखी है। गांव के नागरिकों ने सरपंच एवं सचिव को इस समस्या से कितनी ही बार अवगत करवा दिया किन्तु आश्वासन के अलावा अभी तक कार्य शुरू नहीं किया। जिससे गांव के लोगों को पानी के साथ-साथ आवागमन की भी समस्या बनी हुई है। लोगों को 1 किलोमीटर दूर से वाहन लेकर जाना पड़ रहा है। इस समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो गांव वालों को सड़क जाम करने पर मजबूर होना पड़ेगा।