ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/पावटा/जिला कोटपुतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एक अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली वैभव शर्मा के सुपरविजन में एवं शिप्रा राजावत वृताधिकारी विराटनगर के निर्देशन में तथा थानाधिकारी प्रागपुरा राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम में अमित अमित, रामकृष्ण, रितेश , अशोक, महेश, मनोज व महेंद्र को शामिल कर 3 अलग अलग टीमों का गठन कर प्रभावी कार्यवाही शुरू की गई। थानाधिकारी प्रागपुरा राजेश कुमार ने बताया कि 13.10.2024 को परिवादी हिमांशु (19 )पुत्र बलवीर राजपूत निवासी खेलना थाना प्रागपुरा ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज करवा कर बताया कि मैं 11.10. 2024 को मेरी मोटरसाइकिल ओमकारा होटल पावटा के सामने खड़ी की थी। जिसको कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। इस पर गठित तीन टीमों ने गहनता से जांच शुरू की थी। थानाधिकारी प्रागपुरा राजेश कुमार ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी की गई चार मोटरसाइकिल बरामद कर मुलजिम राहुल मीणा पुत्र राजेंद्र मीणा निवासी ढाणी रेला तन करौली थाना प्रागपुरा जिला कोटपूतली बहरोड को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सुधा अभियुक्त से अनुसंधान जारी है। अभियुक्त के अन्य साथियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।अभियुक्त के खिलाफ करधनी , हरमाड़ा , कालवाड़, मुरलीपुरा थाना जयपुर शहर एवं नीमकाथाना, प्रागपुरा थाना क्षेत्र में कि गई ऐसी 11 वारदातों के मुकदमे दर्ज है।