251 मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम वीवीपेट मशीनों का सैकंड रेंडमाइजेशन
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बूथवार ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का आवंटन
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। चौरासी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के तहत 251 मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम वीवीपेट मशीनों का सैकंड रेंडमाइजेशन सोमवार को किया गया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री के. विवेकानंदन, जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़, रिटर्निंग अधिकारी कपिल कोठारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निर्वाचन विभाग के सॉफ्टवेयर ईएमएस 2.0 के माध्यम से सैकंड रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन के बाद चौरासी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ वार आवंटित हुई ईवीएम वीवीपैट मशीनों की हस्ताक्षरित सूची उपलब्ध कराई गई। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि बूथवार आवंटित की गई ईवीएम वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग मंगलवार, 5 नवम्बर से प्रारंभ की जाएगी। कमीशनिंग एवं मॉकपोल के पश्चात श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित भण्डारण किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इस दौरान उपस्थित रहने के लिए निवेदन किया।