डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिले के आसपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 10 किमी तक 9 बेलों से भरी एक पिकअप का पीछा कर पकड़ लिया है। पिकअप में भरी बेलों में से एक बेल की मौत हो गई। वहीं 3 बेल गंभीर रूप से घायल हो गई है। पिकअप सवार तस्कर पुलिस को देख गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गए। घटना नांदली मोड़ के पास मंगलवार सुबह 5 बजे की है। हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह प्रताप सर्कल पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप उदयपुर की तरफ से आ रही थी। जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन पिकअप सवार तेज गति से गाड़ी को भगाकर ले गए। जिसके बाद पुलिस ने 10 किमी तक तस्करों का पीछा किया, तब जाकर नांदली मोड़ के आगे तस्कर गाड़ी को मौके पर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप में ठूस- ठूस कर भरी 9 बेलों को मुक्त कराया। जिसमें से एक बेल की मौत हो गई। वहीं 3 गंभीर घायल हो गई। जिसके बाद मेडिकल टीम को मौके पर बुलाकर बेलों का इलाज कराया गया। पुलिस ने पिकअप को थाने में परिसर खड़ा किया है। तस्कर सब्जी की आड़ में बेलों की तस्करी कर रहे थे। इस दौरान कार्रवाई में आसपुर थाने के कांस्टेबल रिपुदमन सिंह, गणपत दान, पलाश शर्मा, राजेंद्र सिंह, श्रीधर भट्ट, ध्रुव जोशी प्रवीण पाटीदार शामिल रहे।