Homeभरतपुरडूंगरपुर नगर की स्वच्छता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं...

डूंगरपुर नगर की स्वच्छता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा : केके गुप्ता

 

हमारे विजन से डूंगरपुर की दिशा और दशा तय होती है : केके गुप्ता

डूंगरपुर नगर के प्रबुद्ध नागरिकों का दीपावली स्नेह मिलन

डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में देश और विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुके प्रदेश के सबसे स्वच्छ और सुंदर नगर डूंगरपुर के प्रबुद्ध नागरिकों का दीपावली स्नेह मिलन समारोह स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) राजस्थान सरकार के प्रदेश समन्वयक केके गुप्ता के निज आवास पर सोमवार को आयोजित किया गया। समारोह में यह भी निर्णय लिया गया कि डूंगरपुर नगर में रहने वाले सभी 58 समाज के कम से कम पांच प्रतिनिधियों को डूंगरपुर नगर के विकास और उत्थान कार्यों हेतु चयनित करके उन्हें नगर विकास की कार्य योजना में भागीदार बनाया जाएगा।

समारोह को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि डूंगरपुर नगर का नाम आज भी देश और विदेशों में स्वच्छता के नाम से जाना पहचाना जाता है और नगर की इस साख को बनाए रखने के लिए तथा नगर की स्वच्छता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और विदेशो के प्रधानमंत्री और सामाजिक संस्थाएं भी डूंगरपुर के स्वच्छता कार्यों की प्रशंसा कर चुके हैं अब ऐसे में नगर के प्रत्येक निवासी का भी यह दायित्व बनता है कि अपने गली मोहल्ले और वार्ड की स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे।

गुप्ता ने कहा कि आने वाला समय अभी स्वच्छता का ही होगा और जो स्वच्छता को बनाए रखने के लिए कार्य करेगा वही जनता का प्रतिनिधि बनने का अवसर पाएगा। स्वच्छता सिर्फ सफाई अभियान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसकी बदौलत हमारी आयु भी लंबी होती है क्योंकि जहां स्वच्छता होती है वहां गंदगी नहीं रहती। आज हम देख रहे हैं कि लोग मलेरिया और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों की जकड़ में है इसका कारण गंदगी है और इसका निवारण सिर्फ और सिर्फ स्वच्छता ही है।

गुप्ता ने कहा कि हमारे विजन के साथ और उस पर चलते हुए कार्य करके डूंगरपुर नगर की दशा और दिशा तय की जाएगी। डूंगरपुर शहर की राजनीति व्यापारी वर्ग के बिना अधूरी है क्योंकि व्यापारी की मानसिकता के बदौलत ही नगर और राज्य सहित देश की सरकारें बनती है। डूंगरपुर के लोगों में मेरी अटूट आस्था है और इसे बनाए रखने के लिए राजनीति की जाती है तो उसे भी सेवा के विजन के साथ में शत प्रतिशत जनता के हित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य किए जाएंगे।

बैठक में प्रभु लाल पटेल, सुबोध जैन, दिनेश चंद्र श्रीमाल विजय जैन, रमेश वरियानी, नीलम श्रीमाल, सुरेंद्र शर्मा, पृथ्वीराज जैन, हर्षवर्धन जैन, दिगपाल गांधी, देवेंद्र जैन, पंकज नवकार, निलेश पंचाल, अमित टेलर, अशोक सिंह, महिपाल जोहियाला, प्रवीण श्रीमाल, नीरव कोटडिया, मदन अग्रवाल, चिराग व्यास, गोपाल मराठा, भूपेंद्र भट्ट सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। संचालन राजेश डेंडू ने किया और आभार चिराग व्यास ने व्यक्त किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES