सरपंच ने करी मुआवजे की मांग
बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत लोयती के गांव साथलपुर में सोमवार शाम को एक कड़बी के ढेर में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सरपंच कों आगजनी की सूचना दी गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। सूचना पर पहुंचे सरपंच ने बानसूर दमकल को इसकी सूचना दी। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। सरपंच प्रतिनिधि अमरसिंह बुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सांथलपुर में खाली जगह में लगी करीब आधा दर्जन किसानों की 500 मन कड़बी में अज्ञात कारणों से आग लग गई।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचा और बानसूर नगर पालिका से दमकल की गाड़ी मंगवाई। इसके बाद करीब करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक आग में पुरी कड़बी जलकर राख हो गई। जिसमें किसानों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। सरपंच प्रतिनिधि ने प्रशासन से किसानों के हुए नुकसान को लेकर आर्थिक सहायता की मांग की है।