किशन खटीक
रायपुर 6 नवंबर । पंचायत समिति रायपुर के सगरेव ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के नामों में हेरा फेरी कर अपने हितेषी लोगों के नाम नीचे वाले पायदान से सीधे ऊपर क्रमशः नाम में जोड़कर प्रथम श्रेणी की पात्रता रखने वाले को वंचित करने के विरोध में सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठे पंचायत समिति कार्यालय रायपुर के बाहर महेंद्र सिंह बड़वा को तीन दिन बीत जाने के बाद भी ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं और ना ही किसी प्रकार की कार्यवाही करने आश्वासन देना मुनासिब नहीं समझा क्षेत्र के समाजसेवी चतर सिंह सोलंकी के साथ 10 सदस्य दल विकास अधिकारी अभिषेक मीणा से मिलकर आमरण अनशन पर समझाइश कर मांग पूरी करने की बात कहीं जिस पर विकास अधिकारी मीणा ने उच्च अधिकारी स्तर से वार्ता कर समझाइश करने की बात कहीं मगर दो दिन बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की प्रशासनिक खेमे में हलचल नहीं होने के कारण शायद ऐसा आभास हो रहा है की पीड़ित को जीते जी न्याय नहीं मिल पाएगा।