झालावाड़ जिले के भवानी मंडी क्षेत्र में विजिलेंस की टीम कार्रवाई करने पहुंची. बिजली विभाग के अधिकारी के पास विधायक का फोन आ गया. इसके बाद गुस्साए अधिशासी अभियंता ने संविदा कर्मी को चप्पल मार दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिजली विभाग ने अधिकारी को कारण बताओं नोटिस थमा दिया है. अधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि इलाके में जबरदस्त विद्युत चोरी है. वह जब भी विजलेंस की कार्रवाई करने जाते हैं, तो स्थानीय नेता उन्हें कार्रवाई से रोक देते हैं.
विधायक ने कार्रवाई से रोका
वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि अधिशासी अभियंता कर्मचारी को खंभे पर चढ़ने के लिए कह रहे हैं. लेकिन, वह चढ़ नहीं रहा है. ऐसे में जब विधायक ने अधिशासी अभियंता को रोका तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने संविदा कर्मचारी को चप्पल मार दी. बाद में संविदा कर्मचारी मौके से भाग गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उन्होंने बताया कि टीम में भवानीमंडी और सुनेल कनिष्ट अभियंता और सहायक अभियंता भी शामिल थे. टीम की कार्रवाई गलत नहीं है. लेकिन, विधायक बिजली चोरी को समर्थन दे रहे हैं. जब भी टीम कार्रवाई करती है. विधायक का दबाव आ जाता है. शंभू नाथ ने बताया कि लाइन मैन पर गुस्सा इसलिए आया कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि ट्रांसफार्मर हटाना है, ऐसे में भी लाइन टूटी सीढ़ी के बहाने वह काम करने से इनकार करता रहा.