किशन खटीक
रायपुर 06 नवंबर । उपखंड रायपुर के पंचायत समिति कार्यालय के बाहर सगरेव ग्राम पंचायत के युवक महेंद्र सिंह जो प्रधानमंत्री आवास योजना में वरीयता सूची में हेराफेरी कर नामों को ऊपर नीचे करने के कारण पात्रता श्रेणी लम्बे समय बाद आने को लेकर बैठे तीसरे दिन आमरण अनशन पर बैठे भूखे प्यासे युवक का बुधवार सुबह 12 बजे उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई,विकास अधिकारी अभिषेक मीणा भाजपा नेता नाथु लाल शर्मा, चतर सिंह सोलंकी, जिला प्रमुख प्रतिनिधि लेहरू लाल भील ने महेंद्र सिंह की मांग दोषियों के खिलाफ तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही एवं आवास योजना में प्राथमिकता की दोनो मांगों को मानते हुए भाजपा नेता नाथु लाल शर्मा ने नारियल पानी पिलाकर अनशन समाप्त करवा दिया। इस दौरान अनशन स्थल पर उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई, विकास अधिकारी अभिषेक मीणा, तहसीलदार सांवर लाल अबासरा, भाजपा नेता मांगी लाल गुर्जर, चतर सिंह सोलंकी,विधायक प्रतिनिधि राजवीर सिंह राठौड़, भैरु सिंह सिसोदिया, वार्ड पंच ज्ञानमल गुर्जर, समुद्र सिंह, भैरु गुर्जर सहित लोग मौजूद थे।