रोहित सोनी
आसींद :- क्षेत्र के चैनपुरा पंचायत में चल रही चैनपुरा प्रीमियम लिंक (CPL ) पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जोगेंद्र सिंह रावत ने आयोजित समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक नेनु सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच बड़ी ही रोमांच उत्साह के साथ आयोजित हुआ। चैनपुरा टीम द्वारा आए हुए अतिथियों को माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया
फाइनल मुकाबला रॉयल क्रिकेट क्लब दौलतगढ़ व कलालिया के बीच खेला गया। दौलतगढ़ ने जीत हासिल कर खिताब पर कब्ज किया। अतिथियों ने विजेता टीम के कप्तान मुकेश सिंह चुंडावत को 21 हजार 111 रुपए व उपविजेता टीम के कप्तान सोनू सिंह रावत को 11000 रुपए का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह दिये गये।
इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जोगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाड़ियों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। वहीं जसवंत सिंह सुरावत ने युवाओं से कहा की एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।