पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की जांच में अब बड़े मगरमच्छ भी सामने आने लगे हैं। मामले में SOG की टीम ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की है, जिसमें राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्कालीन चेयरमैन संजय श्रोत्रिय से लेकर सदस्य मंजू शर्मा, संगीता आर्या, जसवंत राठी सबकी भूमिका संदेहास्पद बताई गई है।
SOG की चार्जशीट के मुताबिक रामू राम राईका को पेपर बाबूलाल कटारा ने उपलब्ध कराया था. बाबूलाल कटारा को मार्च महीने में तत्कालीन चेयरमैन भूपेंद्र सिंह ने SI भर्ती परीक्षा के लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार कराने की जिम्मेदारी दी थी. भूपेंद्र सिंह अक्टूबर 2020 से 1 दिसंबर 2021 तक आयोग के चेयरमैन थे. पहले यह परीक्षा एक दिन में आयोजित होनी थी, इसलिए बाबूलाल कटारा ने फर्स्ट पेपर और सेकेंड पेपर के दो दो सेट तैयार कर रख लिए थे.
रामू राम राईका ने अपनी बेटी शोभा राईका को इंटरव्यू में अच्छे नंबर दिलाने के लिए तत्कालीन.चेयरमैन संजय क्षोत्रिय, सदस्य मंजू शर्मा, संगीता आर्य , जसवंत राठी से मुलाकात की. क्योंकि चेयरमैन ही इंटरव्यू बोर्ड के सदस्य तय करते हैं, इसलिए उसने संजय क्षोत्रिय से मुलाकात की थी. बाद में शोभा राईका बाबूलाल कटारा के इंटरव्यू बोर्ड में आई. बाबूलाल कटारा ने उसे 34 नंबर दिए. कोई कंफ्यूजन न हो इसलिए रामू राम राईका ने बाबूलाल कटारा को शोभा की फोटो दिखाई थी और कहा था कि शोभा इसी कपड़े में इंटरव्यू देने आएगी.