छात्रों को मिलेगा ₹10 लाख तक का ऋण
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक नई स्कीम ‘पीएम विद्यालक्ष्मी’ को मंजूरी दी है। यह योजना मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी ताकि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। पीएम विद्यालक्ष्मी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की एक और महत्वपूर्ण पहल है। इसमें सिफारिश की गई थी कि सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के उच्च शिक्षण संस्थानों में मेधावी छात्रों को विभिन्न उपायों के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए।