पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । बुधवार को पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था की तब पोल खुल गई जब शास्त्री नगर इलाके में नीलकंठ महादेव मंदिर के पास कार सवार चार लोगो ने कांग्रेस नेत्री पुष्पा सुराणा के पति विद्याधर सुराणा पर फायरिंग कर दी । इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई हालाकी फायरिंग में सुराणा बाल बाल बच गए ओर गोली घर की छत पर जाकर लगी । वही हमलावर मौके से फरार हो गए । सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की । इस घटना क्रम के पीछे जमीनी विवाद सामने आया है । पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है । फायरिंग में दांथल निवासी बालू जाट सहित चार लोगो का नाम सामने आया है बालू और विद्याधर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था बालू दांथल स्थित एक जमीन को बेचने से नाराज था और बुधवार को भी वह अपने साथियों के साथ फायरिंग कर धमकाने आया था बालू जाट सुराणा परिवार के यहां दूध भी सप्लाई करता था लेकिन काफी दिनों से नही आ रहा था । गौरतलब है की शहर में विश्वविख्यात धर्म गुरु बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है । इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रखा है । लेकिन इसके बावजूद बदमाशो के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा इस घटनाक्रम से लगाया जा सकता है फायरिंग की इस घटना ने पुलिस की चाक चौबंध व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया है।