(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक ।स्मार्ट हलचल/निर्वाचन विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) टोंक, डॉ. सौम्या झा के आदेशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) टोंक हुक्मीचंद रोहलानिया के निर्देशन में विधानसभा उपचुनाव-2024 के सफल आयोजन के लिए महिला मतदान अधिकारियों एवं दिव्यांग मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण बुधवार को (पीआरओ, पीओ-1, पीओ-2 एवं पीओ-3) व मतगणना अधिकारी एवं कार्मिकों का कृषि प्रशिक्षण केन्द्र टोंक में आयोजित किया गया। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय से शाखा प्रभारी रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम टोंक ने ईवीएम मशीन की सफलतापूर्वक संचालित करने की प्रक्रिया को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया, ताकि मतदान दिवस पर आने वाली समस्याओं से बचा जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान एसएलएमटी विमल कुमार जैन, कृष्ण गोपाल शर्मा ने माकपॉल प्रक्रिया, मतदान अधिकारी, प्रथम, द्वितीय व मतदान अधिकारी तृतीय के बारे में समझाते हुए ईवीएम मशीन के संचालन का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान पंचायत समिति टोंक विकास अधिकारी सविता राठौड़, प्रवीण चौधरी एवं शक्तिसिंह आदि सहित अन्य अधिकारी / कार्मिक मौजूद रहे।