– गिरफ्तार शुदा आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 3 योम पीसी रिमांड प्राप्त-शेष मुलजिमों की तलाश जारी
(शिवराज बारवाल मीना
टोंक/उनियारा)स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा पुलिस सर्किल क्षेत्र के बनेठा थाना पुलिस ने करीब 6 माह पूर्व (8 जून 2024) के लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने सहित एससी-एसटी एक्ट में दर्ज प्रकरण के फरार चल रहे तीन मुलजिमों को गिरफ्तार किया है।बनेठा थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर (उप निरीक्षक) ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि करीब 6 माह पूर्व (8 जून 2024) को परिवादी तेजमल पुत्र सुवालाल मीणा निवासी ग्राम खोहल्या थाना बनेठा जिला टोंक ने उपस्थित थाना होकर मुलजिमान घनश्याम पुत्र लादूलाल गुर्जर, महावीर पुत्र बाबूलाल गुर्जर निवासी चितानी, रामप्रकाश पुत्र मांगीलाल गुर्जर, कचोलया पुत्र रामनिवास गुर्जर निवासी के केरोद समेत 6 से 7 अन्य व्यक्तियों पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर मारपीट करने की रिपोर्ट पेश की थी, जिस पर पुलिस ने थाना हाजा पर दर्ज प्रकरण संख्या 96 / 2024 अपराध धारा 147, 148, 149, 448, 341, 323, 325, 307 आईपीसी सहित अनुसूचित जाति / जनजाति अधिनियम धारा 3 (1) (आर) (एस), 3(2) (वी) (वीए) एससी-एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर मन थानाधिकारी रामगिलास गुर्जर (उप निरीक्षक) मय पुलिस जाप्ता गठित टीम द्वारा दिनांक 5 नवंबर, मंगलवार को प्रकरण हाजा में वांछित मुलजिम घनश्याम (28) पुत्र लादूलाल गुर्जर, महावीर (26) पुत्र बालूराम गुर्जर तथा छोटूलाल (45) पुत्र छीतर लाल गुर्जर निवासीगण चितानी थाना बनेठा जिला टोंक को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान बुधवार 6 नवंबर को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट एससी एसटी कोर्ट टोंक में पेश किया जाकर तीन योम पीसी रिमांड प्राप्त किया गया हैं। वहीं थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण हाजा के शेष मुलजिमान की गहनता से तलाश जारी हैं।