राकेश चंदेरिया
स्मार्ट हलचल/महुआ कस्बे में डे नाइट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में महुआ दबंग ने महुआ धुरंधर को पांच विकेट हराकर ट्रॉफी अपने नाम की महुआ धुरंधर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 10 ओवर में 71 रन बनाए जिसके जवाब में महुआ दबंग ने 9.5 ओवर में ही पांच विकेट से जीत दर्ज की पूरे टूर्नामेंट में दबंग टीम के खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन रहा। दबंग टीम के खिलाड़ियों ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, गेंदबाजी, शानदार विकेट कीपिंग सहित पूरी फील्डिंग शानदार रही। दबंग टीम के उप कप्तान अरविंद शर्मा ने जीत का श्रेय अच्छी बैटिंग और गेंदबाजों को दिया दबंग टीम के ऑल राउंडर दिनेश माली ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 19 गेंदों में 30 रन बनाए उसके लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया नटवर खटीक ने तीन विकेट लिए धर्मराज ने 24 रन बनाए सरपंच प्रतिनिधि मुकेश खटीक ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भाग जरूर लेना चाहिए इसके लिए गांव में ऐसी प्रतियोगिता होनी चाहिए जिसमें छिपी हुई प्रतिभाएं सामने निकल कर आती है इस मौके पर आयोजित कमेटी के सदस्य कृष्ण गोपाल शक्तावत शुभम तिवारी चर्चित जैन रोचित जैन नरेश खटीक रामकिशन धाकड़ सहित खिलाड़ी मौजूद थे