Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसमाज सेवा सम्मान समारोह की तैयारियाँ के लिए बैठक आयोजित

समाज सेवा सम्मान समारोह की तैयारियाँ के लिए बैठक आयोजित

रक्त को मशीन में नहीं बनाया जा सकता, मानवदेह ही एकमात्र विकल्प” – ईश्वरलाल सैनी

शुभ संकल्प सेवा समिति द्वारा रक्तदान सेवा सम्मान समारोहएवं सांस्कृतिक संध्या 10 नवम्बर को
शुभ संकल्प सेवा समिति का समाज सेवा सम्मान समारोह: सेवाभावियों को मिलेगी नई उर्जा

कोटा।स्मार्ट हलचल/शुभ संकल्प सेवा समिति द्वारा श्रीनाथपुरम (बालाजी नगर) ऑडिटोरियम में 10 नवंबर को आयोजित होने वाले समाज सेवा एवं रक्तदान सम्मान समारोह की तैयारियां ईश्वरलाल सैनी के नेतृत्व में ज़ोरों पर हैं। शुभ संकल्प सेवा समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में समाज सेवा और रक्तदान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 150 से अधिक व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष ईश्वरलाल सैनी ने इस अवसर को समाजसेवियों के प्रति सम्मान व्यक्त करने और समाज में जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और मानवीय रक्त का विकल्प मात्र मनुष्य ही है,रक्त किसी मशीन से पैदा नहीं किया जा सकता है इसलिए यह हमारा नैति​क धर्म है कि अधिक से अधिक रक्तदान को बढावा मिल सके। इसी उद्देश्य से रक्तदाताओ का सम्मान समारोह आ​योजित किया जा रहा है। बैठक में पी पी गुप्ता,शिवकुमार सोनी,अनिल ​चितौड़ा,अनिल गुप्ता भी सम्मलित कई लोग उपस्थित रहे।

समिति की बैठक और जिम्मेदारियाँ निर्धारित
संरक्षक जी ड़ी पटेल ने बताया की समारोह को सफल बनाने के लिए 50 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है। बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की विस्तृत योजना तैयार की, जिसमें स्वागत, रजिस्ट्रेशन, मंच सजावट, प्रकाश एवं ध्वनि व्यवस्था, तथा अतिथि सम्मान के लिए टीमों का गठन किया गया है।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
समिति के उपाध्यक्ष पी.पी. गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में समाज सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में समर्पित 150 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आमत्रित किया गया है। साथ ही, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, और अन्य प्रतिष्ठित अतिथि भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए 50 कार्यकर्ताओं की टीम गठित की गई है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और कवि सम्मेलन का आयोजन
सचिव लक्ष्मण सिंह समिति बताया कि समारोह का शुभारंभ गणेश वंदना से होगा, जिसमें बरखा जोशी और उनकी टीम सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगी। साथ ही, कवि राजेंद्र पंवार के नेतृत्व में कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा, जिसमें जाने-माने कवि अपनी रचनाओं से समां बांधेंगे।

निर्धारित बैठक व्यवस्था: सभी आगंतुकों की सीटिंग की व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से करने के लिए एक अन्य टीम भी बनाई गई है। कार्यक्रम में शामिल होने वालो के लिए विशेष गूगुल फॉर्म के माध्यम से जगह सुनिश्चित की जा रही है। टीम का कार्य वीआईपी मेहमानों और विशिष्ट अतिथियों के लिए विशेष स्थान सुनिश्चित किए जाएं, और सभी उपस्थितों को उनकी निर्धारित सीट पर बैठने में सहायता प्रदान की जाए।

समारोह का उद्देश्य
ईश्वर लाले सैनी ने कहा कि समाज सेवा और रक्तदान में अग्रसर व्यक्तियों का सम्मान कर समाज में सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। यह आयोजन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देगा। इससे युवाओं को सामाजिक कार्यों में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES