Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसिंचाई के लिए देवली उपखण्ड पनवाड़ सागर की नहर छोड़ी गई

सिंचाई के लिए देवली उपखण्ड पनवाड़ सागर की नहर छोड़ी गई

किसानों में नहर खुलने से छाई खुशी

स्मार्ट हलचल देवली/पनवाड सागर की सिंचाई नहरों को छोड़ने के लिए 05 अक्टूबर 2024 को सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं ग्रामवासियों,किसानों के मध्य पनवाड में मिटींग आयोजित हुई थी जिसमें 06-11-2024 को पनवाड सागर की सिचाई नहरे छोड़ने की सहमति हुई थी जो 06-11-2024 मंगलवार को प्रातः आठ बजे पूजा अर्चना एवमं विधि विधान के साथ पनवाड सागर की सिंचाई नहरे छोड़ी गई।इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति एडवोकेट रणजीत सिंह बैरवा रहे।कार्यक्रम में अध्यक्ष लादूलाल मीणा साहित किशन सिंह राजपूत,पारस सैनी,शंकर माली, बाबूलाल माली,ताराचन्द माली, देवीशंकर माली,सहीद अंसारी,प्रभू प्रजापत,शंकर तलाईच ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।सिचाई नहरे छोड़ते ही सभी उपास्थित अथितियों एवं किसानों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष लाद्लाल मीणा एवं एडवोकेट रणजीत सिंह बैरवा ने सभी किसानों एवं ग्राम वासियों से प्रेमपूर्वक सिचाई करने का आग्रह करते हुए शुभकामनाए दी। ग्रामवासियों एवं किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी कृषि उपकरण लेकर अपने- अपने खेतों की और फसल सिचाई के लिए चल पड़े।पनवाड सागर की सिचाई नहरो से पनवाड,बासलक्ष्मणा,गोपीपुरा सिरोही,सेन्दीयावास सहित कई गावों के हजारों किसानों को सिंचाई नहर का पानी मिल सकेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES