पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। जिले के शंभुगढ़ थानान्तर्गत गोपालपुरा गांव में रहने वाले बालक की निमोनिया और उल्टी होने के बाद उपचार के दौरान महात्मा गांधी अस्पताल में मौत हो गई। यह डेढ माह पहले भी बीमार हुआ था तब उसकी मां ने उसके किसी व्यक्ति से डाम लगवाया था।
शंभुगढ थाने के हेड कांस्टेबल सत्यनारायण ने बताया कि गोपालपुरा के रहने वाले भागू भील का पुत्र ओमप्रकाश अपने चाचा के साथ रहता था। जबकि भागू राजसमंद में मजदूरी करता है।करीब डेढ माह पहले उसकी तबियत बिगडने पर भागू की पत्नी ने किसी अज्ञात व्यक्ति से डाम लगवाया जिससे वह ठीक हो गया लेकिन तीन चार दिन पहले उसकी फिर तबियत बिगड़ गई। उसे निमोनिया की शिकायत हुई। इस पर उसे उपचार के लिए बुधवार शाम को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मंगलवार बुधवार की मध्यरात्रि करीब 3 बजे मृत्यु हो गई। पुलिस ने बुधवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण साफ हो पाएंगे ।