किशन खटीक
रायपुर 7 नवंबर भीलवाडा विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर रायपुर में पूर्व छात्रों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों ने मां भारती एवं मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! अतिथि देवो भव: के अनुरूप अतिथियों का स्वागत तिलक, दुपट्टा पहनाकर व श्री फल भेंट करके किया गया। प्रतिवेदन प्रधानाचार्य विजय सिंह चुंडावत ने प्रस्तुत किया । पूर्व छात्र एवम् पूर्व छात्र संयोजक किशन लाल सुथार वरिष्ठ अध्यापक बागोलिया , अमन वैष्णव , जयराज सिंह चौहान लिपिक सीबीईओ ऑफिस रायपुर, संदीप टेलर C.A. अहमदाबाद आदि ने अपने बचपन की यादों को विचार प्रगटीकरण के तौर पर विचार व्यक्त प्रकट किए! कार्यक्रम की प्रस्तावना एवम संचालन कानापुरी गोस्वामी ने किया । कार्यक्रम में मुख्यवक्ता सह जिला कार्यवाहक ग्रामीण जिला भीलवाड़ा श्री गोपाल कृष्ण त्रिवेदी ने बताया कि विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद भारत का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो राष्ट्र रक्षा में अनवरत सर्वोपरि योगदान देता रहता है । तथा पंच प्रण सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जागरण, नागरिक शिष्टाचार पर संबोधित किया । उन्होंने बताया कि दिन दुखी एवं गिरिकंद्राराऊ में रहने वाले हमारे हिंदू भाइयों के बारे में भी सेवा निधि के माध्यम से सोचना चाहिए । प्रबंध समिति के अध्यक्ष महोदय श्रीमान राधे श्याम जी काबरा ने बताया कि शिक्षा सेवा संस्कार को प्रतिदिन जीवन में लाने की प्रेरणा दी गई । सभी पूर्व छात्र/छात्रा, पूर्व आचार्य/दीदी एवं विद्यालय परिवार के समस्त गुरूजी/दीदी जी उपस्थित रहें!