– उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ने मतदान दल रवानगी स्थल का लिया जायजा,
– देवली-उनियारा विधानसभा के तीन किमी. परिधीय क्षेत्र में 13 नवम्बर मतदान दिवस से 48 घंटे पूर्व व समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित
शिवराज बारवाल मीना
टोंक । स्मार्ट हलचल/विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि को साइलेंस पीरियड घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) टोंक, डॉ. सौम्या झा ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के अनुसार मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की कालावधि के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 11 नवंबर को शाम 6 बजे से मतदान समाप्ति अवधि 13 नवंबर को सायं 6 बजे तक साइलेंस पीरियड प्रभावी रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति साइलेंस पीरियड के दौरान निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा नहीं करेगा, ना ही जुलूस बुलायेगा ना ही आयोजित करेगा और ना ही उसमें उपस्थित होगा। इस दौरान चलचित्र, टेलीविजन के द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रदर्शन नहीं करेगा या कोई संगीत समारोह या कोई अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद जनता को उसके प्रति आर्कषित करने की दृष्टि से आयोजित करके या उसके आयोजन की व्यवस्था करके जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार नहीं करेगा। इसका उल्लंघन करने पर कारावास की अवधि 2 वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से दंडनीय होगा। कोई भी राजनीतिक व्यक्ति जो उस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता या अभ्यर्थी नहीं है अथवा सांसद या विधायक नहीं है वह उस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद नहीं ठहर सकता।
——– उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ने मतदान दल रवानगी स्थल का लिया जायजा ——-
जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के तहत 13 नवंबर को होने जा रहे मतदान की तैयारियों को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) टोंक रामरतन सौंकरिया ने मतदान दल रवानगी स्थल राजकीय महाविद्यालय टोंक का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम स्ट्रोंग रूम, मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण, मतदान दलों की रवानगी, आदर्श आचार संहिता की पालना, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी सेन्टर समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान रिर्टनिंग अधिकारी (एसडीएम उनियारा) देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र शत्रुघन गुर्जर एवं चुनाव संचालन एवं मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के सह-प्रभारी नितेश जैन मौजूद रहे।
——- मतदान एवं मतगणना दिवस पर सूखा दिवस रहेगा ——-
विधानसभा उपचुनाव-2024 के दौरान विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा में 13 नवंबर को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से व मतगणना दिवस 23 नवंबर को जिला मुख्यालय टोंक के नगर परिषद क्षेत्र में सूखा दिवस रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी टोंक डॉ. सौम्या झा ने बताया कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के तीन किमी परिधीय क्षेत्र में 11 नवंबर को शाम 6 बजे से 13 नवंबर को शाम 6 बजे मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा। पुनर्मतदान की स्थिति में घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को मतदान समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में सूखा दिवस रहेगा।