(केसरीमल मेवाड़ा)
माण्डलगढ़/स्मार्ट हलचल/समाज के आराध्य देव भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की जयंती आज शनिवार को क्षेत्र प्रसिद्ध शक्तिपीठ जोगणियां माता जी मे हर्षोल्लास से मनाई गई।समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाड़ा के सानिध्य में जयन्ती अवसर पर जोगणियां माता जी स्थित मेवाड़ा समाज की धर्मशाला से गाजे-बाजे के साथ भगवान सहस्त्र बाहु जी की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा जोगणियां माता मंदिर पर पहुंची व पूजा-अर्चना करने के बाद शोभायात्रा समाज की धर्मशाला पहुंची व इसके बाद प्रतिभा सम्मान का शुभारंभ भगवान सहस्त्र बाहु जी की आरती के साथ शुरू हुआ जिसमे समाज के प्रेरणा स्त्रोत पूर्व शिक्षाविद देवीलाल मेवाडा बेगू एवम श्री नंदलाल मेवाडा लाडपुरा को सम्पूर्ण समाज के लोगो की मौजूदगी में राजस्थानी पगड़ी,शॉल व मालाओ के साथ समाज रत्न से सम्मानित किया गया।
व समाज के प्रतिभाशाली छात्रों, राजकीय सेवा में प्रवेश करने वाले समाजजनो का सम्मान मेडल,प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोगणियां माता शक्तिपीठ अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी,संरक्षक देवी लाल मेवाड़ा,नन्दलाल मेवाड़ा सहित अन्य वक्ताओ ने समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए बताया कि कुरीतियों का त्यागकर समाज उत्थान के लिए उच्च शिक्षा,खेलों में भाग लेने आदि की आवश्यकता है। कार्यक्रम में संरक्षक गोपाल मेवाड़ा बिजौलियां,देवीलाल मेवाड़ा भोपतपुरा,कन्हैयालाल मेवाड़ा धारला, घीसू लाल मेवाड़ा देदिया,ओंकार मेवाड़ा नाथू सिंह जी का खेड़ा,सत्यनारायण मेवाड़ा बिजोलिया,मनोज कुमार मेवाड़ा गोपालपुरा,एडवोकेट चन्द्रप्रकाश मेवाड़ा बिजौलियां, दिनेश मेवाड़ा,धर्मेंद्र मेवाड़ा धारला सहित गणमान्य समाजजन मोजुद रहे।